Sanchore के चितलवाना थाना क्षेत्र के आकोली स्कूल में सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया बुधवार को राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह सरपंच सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल बिश्नोई शुभ मुहूर्त में शिविर का आयोजन चालू किया इस शिविर में विभिन्न प्रकार की योजना का पुरुष और महिला ने योजना का लाभ उठाया जिसमें१ इंदिरा गांधी सहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 रोजगार२ मनरेगा अब 125 दिन रोजगार ३ मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना 40 हजार रुपए प्रति पशु बीमा ४ अन्नपूर्णा फ्रूट पैकेट योजना में फ्री राशन ५ अब 500 नहीं 1000₹प्रतिमा नियमित सामाजिक सुरक्षा पेंशन६ किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली फ्री ६ प्रतिमा हो यूनिट बिजली फ्री ७ श्री जीवनी दुर्घटना बीमा अब बढ़कर ₹1000000 ८ भी स्वस्थ बीमा योजना25 लाख रुपए महंगाई राहत कैंप में सभी प्रशासन कर्मचारी अधिकारियों ने भाग लिया जा पानी की समस्या लेकर भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर एसडीम के निर्देश पर जलदाय विभाग में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे पानी के कनेक्शन जेसीबी मशीन से हटाते भी नजर आए जलदाय विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध रूप से 40 कनेक्शन काटा गया विद्युत विभाग की ओर से अथवा बिजली समस्या का निवारण करते भी नजर आए मारवाड़ मीडिया मारवाड़ी भाषा में संवाददाता जनक सिंह की रिपोर्ट
जालौर चितलवाना थाना क्षेत्र के आकोली स्कूल में सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया बुधवार को राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह सरपंच सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल बिश्नोई शुभ मुहूर्त में शिविर का आयोजन चालू किया इस शिविर में विभिन्न प्रकार की योजना का पुरुष और महिला ने योजना का लाभ उठाया जिसमें१ इंदिरा गांधी सहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 रोजगार२ मनरेगा अब 125 दिन रोजगार ३ मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना 40 हजार रुपए प्रति पशु बीमा ४ अन्नपूर्णा फ्रूट पैकेट योजना में फ्री राशन ५ अब 500 नहीं 1000₹प्रतिमा नियमित सामाजिक सुरक्षा पेंशन६ किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली फ्री ६ प्रतिमा हो यूनिट बिजली फ्री ७ श्री जीवनी दुर्घटना बीमा अब बढ़कर ₹1000000 ८ भी स्वस्थ बीमा योजना25 लाख रुपए महंगाई राहत कैंप में सभी प्रशासन कर्मचारी अधिकारियों ने भाग लिया जा पानी की समस्या लेकर भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर एसडीम के निर्देश पर जलदाय विभाग में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे पानी के कनेक्शन जेसीबी मशीन से हटाते भी नजर आए जलदाय विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध रूप से 40 कनेक्शन काटा गया विद्युत विभाग की ओर से अथवा बिजली समस्या का निवारण करते भी नजर आए मारवाड़ मीडिया मारवाड़ी भाषा में संवाददाता जनक सिंह की रिपोर्ट
0 Comments