शादी के घर में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडर फटे:एक के बाद एक हुए धमाके; लाखों रुपए, गहने जलकर हुए राख
बाड़मेर
एक बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटे।
बाड़मेर में एक शादी के घर में अचानकर हुए गैस सिलेंडर धमाकों से कोहराम मच गया। एक के बाद एक फटे तीन गैस सिलेंडर से आग भीषण हो गई। दरअसल, चाय बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जो चंद मिनट में फैल गई। घर में मौजूद लोग बच्चों को गोद में उठाकर घर से बाहर भागे। 6 लोग घायल हो गए. इस दौरान आग में 4 लाख रुपए कैश, गहने समेत आसपास बने तीन घर जलकर राख हो गए। मामला बाड़मेर में चौहटन स्थित साइयों का तला नेतराड़ गांव का है। जहां एक साथ दो बेटियों की शादी के प्रोग्राम चल रहे थे।
जानकारी अनुसार, बाबूलाल पुत्र जेठाराम के घर में दो बेटियां मली (18) और मांगी (22) की 13 मई को शादी है। मंगलवार को शादी के प्रोग्राम शुरू हो गए थे। बुधवार को दोपहर के समय में महिलाएं संगीत प्रोग्राम चल रहा था। छोटे-छोटे बच्चे झोपड़ों में सो रहे थे। करीब 3 बजे घर पर आए मेहमानों के लिए पीछे छपरें के नीचे चाय बन रही थी। चाय बनाने के दौरान टंकी से गैस लीक होने लगी। फिर अचानक आग लग गई।
आग एक घर से दूसरे घर में फैलती गई। इससे तीन घर राख हो गए।
आग एक घर से दूसरे घर में फैलती गई। इससे तीन घर राख हो गए।
आग देखकर घर में मौजूद महिलाओं ने सो रहे बच्चों को गोद में उठाकर भागकर अपनी जान बचाने लगे। इस दौरान एक बाद एक कुछ मिनटों में तीन सिलेंडर फट गए।आग की लपटें देखकर आसपास के लोग पहुंचे। पास में बने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग काबू नहीं हो पाई।घर जलकर हुआ राख
कुछ मिनटों में घर में बने झोपों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। घर के अंदर रखा शादी के सामान, सोने-चांदी के आभूषण और करीब चार लाख रुपए कैश जलकर राख हो गए। लोग अपनी जान बचाकर जैसे-तैस निकल पाए।
घर में 13 मई को दो बेटियों की शादी थी। कैश रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व शादी के सामान जलकर हुआ राख।
घर में 13 मई को दो बेटियों की शादी थी। कैश रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व शादी के सामान जलकर हुआ राख।
लाखों रुपए का हुआ नुकसान
चौहटन पुलिस थाने के एएसआई नेनाराम ने बताया- शादी के घर में गैर रिसाव होने से आग लग गई। दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडर भी आग की वजह से फट गए। आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। धमाकों की आवाज से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। चारों को चौहटन हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर इलाज चल रहा है।
आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक घर जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक घर जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हो गया।आधा दर्जन लोग परिवार के हुए घायल गैस सिलेंडर फटने के धमाकों की आवाज से दुल्हन मगी, भाई धुड़ाराम (21), गणेश प्रकाश (19) भाभी कमला (22) मां गेहरोदेवी 40 और बहन सोनी (24) घर के बाहर आकर बेहोश हो गई।
फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही राख हुए घर चौहटन उपखंड मुख्यालय पर फायर बिग्रेड नहीं होने से बाड़मेर जिला मुख्यालय से बुलाई गई। बाड़मेर से घटना स्थल की दूरी करीब 80 किलोमीटर है। मौके पर पहुंचने से पहले ही घर पूरा जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझा नहीं पाए।
0 Comments