6/recent/ticker-posts
Showing posts from May, 2023Show All
Sanchore के चितलवाना थाना क्षेत्र के आकोली स्कूल में सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर  का आयोजन किया गया बुधवार को राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह सरपंच सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल बिश्नोई शुभ मुहूर्त में शिविर का आयोजन चालू किया इस शिविर में विभिन्न प्रकार की योजना का पुरुष और महिला ने योजना का लाभ उठाया जिसमें१ इंदिरा गांधी सहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 रोजगार२ मनरेगा अब 125 दिन रोजगार ३ मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना 40 हजार रुपए प्रति पशु बीमा ४ अन्नपूर्णा फ्रूट पैकेट योजना में फ्री राशन ५ अब 500 नहीं 1000₹प्रतिमा नियमित सामाजिक सुरक्षा पेंशन६ किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली फ्री ६ प्रतिमा हो यूनिट बिजली फ्री ७ श्री जीवनी दुर्घटना बीमा अब बढ़कर ₹1000000 ८ भी स्वस्थ बीमा योजना25 लाख रुपए महंगाई राहत कैंप में सभी प्रशासन कर्मचारी अधिकारियों ने भाग लिया जा पानी की समस्या लेकर भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर एसडीम के निर्देश पर जलदाय विभाग में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे पानी के कनेक्शन जेसीबी मशीन से हटाते भी नजर आए जलदाय विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध रूप से 40 कनेक्शन काटा गया  विद्युत विभाग की ओर से अथवा बिजली समस्या का निवारण करते भी नजर आए मारवाड़ मीडिया मारवाड़ी भाषा में संवाददाता जनक सिंह की रिपोर्ट
शादी के घर में लगी भीषण आग, तीन सिलेंडर फटे:एक के बाद एक हुए धमाके; लाखों रुपए, गहने जलकर हुए राख  बाड़मेर एक बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटे। बाड़मेर में एक शादी के घर में अचानकर हुए गैस सिलेंडर धमाकों से कोहराम मच गया। एक के बाद एक फटे तीन गैस सिलेंडर से आग भीषण हो गई। दरअसल, चाय बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जो चंद मिनट में फैल गई। घर में मौजूद लोग बच्चों को गोद में उठाकर घर से बाहर भागे। 6 लोग घायल हो गए. इस दौरान आग में 4 लाख रुपए कैश, गहने समेत आसपास बने तीन घर जलकर राख हो गए। मामला बाड़मेर में चौहटन स्थित साइयों का तला नेतराड़ गांव का है। जहां एक साथ दो बेटियों की शादी के प्रोग्राम चल रहे थे।  जानकारी अनुसार, बाबूलाल पुत्र जेठाराम के घर में दो बेटियां मली (18) और मांगी (22) की 13 मई को शादी है। मंगलवार को शादी के प्रोग्राम शुरू हो गए थे। बुधवार को दोपहर के समय में महिलाएं संगीत प्रोग्राम चल रहा था। छोटे-छोटे बच्चे झोपड़ों में सो रहे थे। करीब 3 बजे घर पर आए मेहमानों के लिए पीछे छपरें के नीचे चाय बन रही थी। चाय बनाने के दौरान टंकी से गैस लीक होने लगी। फिर अचानक आग लग गई।  आग एक घर से दूसरे घर में फैलती गई। इससे तीन घर राख हो गए। आग एक घर से दूसरे घर में फैलती गई। इससे तीन घर राख हो गए। आग देखकर घर में मौजूद महिलाओं ने सो रहे बच्चों को गोद में उठाकर भागकर अपनी जान बचाने लगे। इस दौरान एक बाद एक कुछ मिनटों में तीन सिलेंडर फट गए।आग की लपटें देखकर आसपास के लोग पहुंचे। पास में बने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग काबू नहीं हो पाई।  घर जलकर हुआ राख  कुछ मिनटों में घर में बने झोपों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। घर के अंदर रखा शादी के सामान, सोने-चांदी के आभूषण और करीब चार लाख रुपए कैश जलकर राख हो गए। लोग अपनी जान बचाकर जैसे-तैस निकल पाए।  घर में 13 मई को दो बेटियों की शादी थी। कैश रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व शादी के सामान जलकर हुआ राख। घर में 13 मई को दो बेटियों की शादी थी। कैश रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व शादी के सामान जलकर हुआ राख। लाखों रुपए का हुआ नुकसान  चौहटन पुलिस थाने के एएसआई नेनाराम ने बताया- शादी के घर में गैर रिसाव होने से आग लग गई। दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडर भी आग की वजह से फट गए। आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। धमाकों की आवाज से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। चारों को चौहटन हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर इलाज चल रहा है।  आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक घर जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक घर जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आधा दर्जन लोग परिवार के हुए घायल  गैस सिलेंडर फटने के धमाकों की आवाज से दुल्हन मगी, भाई धुड़ाराम (21), गणेश प्रकाश (19) भाभी कमला (22) मां गेहरोदेवी 40 और बहन सोनी (24) घर के बाहर आकर बेहोश हो गई।  फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही राख हुए घर  चौहटन उपखंड मुख्यालय पर फायर बिग्रेड नहीं होने से बाड़मेर जिला मुख्यालय से बुलाई गई। बाड़मेर से घटना स्थल की दूरी करीब 80 किलोमीटर है। मौके पर पहुंचने से पहले ही घर पूरा जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझा नहीं पाए।
Jaipur :  PM नरेंद्र मोदी आज आएंगे राजस्थान   PM मोदी सुबह करीब 10.30 बजे विशेष विमान से उदयपुर पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचकर 11 बजे पीएम मोदी श्रीनाथजी में करेंगे दर्शन-पूजा अर्चना सुबह 11:45 पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे दोपहर 2 बजे ब्रह्मकुमारी में करेंगे पार्क हॉस्पिटल, नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास शुभारंभ  दोपहर में सवा तीन बजे 3 बजे आबूरोड में सभा को करेंगे संबोधित इसके बाद शाम 5.30 बजेपीएम का लौटना बताया गया है प्रस्तावित
jalore : चितलवाना :  ठेकेदार ने रेत पर डामर डाल बना दी सड़क  रात को किया डामरीकरण सुबह ही उखड़ने लगी सड़क,ग्रामीणों ने सड़क के घटिया निर्माण का आरोप,लगाकर जताया विरोध ग्रामीणों के हाथों से उखड़ने लगी सड़क,डेडवा से डावल सड़क का मामला
Marwar media  उपशाखा चितलवाना निर्विरोध ब्लाक कार्यकारिणी निर्वाचित, गणपतलाल साऊ ब्लॉक अध्यक्ष,घेवरचंद बने ब्लॉक मंत्री
Load More That is All