6/recent/ticker-posts
Showing posts from March, 2023Show All
jalore चितलवाना एसपी डॉ. किरंग कंग सिद्धू के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई  रहवासी ढाणी से 1 किलो 770 ग्राम अफीम का दूध और 670 ग्राम मिलावटी गाढ़ा कत्था बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी नैनाराम बिश्नोई निवासी रणोदर को किया गिरफ्तार,उप निरीक्षक भगवानसिंह के नेतृत्व में चितलवाना पुलिस ने की कार्रवाई
ब्रेकिंग न्यूज़ सांचौर थाना क्षेत्र के डेडवा सरहद की घटना दो ट्रक की टक्कर एक व्यक्ति घायल टक्कर इतनी तेज थी कि एक ड्राइवर  केबिन में फस गया और लोगों की मदद से इनको बाहर निकाला गया उसके बाद सूचना 108दी गई और108 की मदद से घायल व्यक्ति को सांचौर के सीएससी हॉस्पिटल पहुंचाया गया0इधर आसपास के ग्रामीणों में दिखा गुस्सा बातचीत करने पर बताया कि मात्र 10 किलोमीटर पुलिस थाना सांचौर को सूचना दी गई लेकिन डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस इससे ग्रामीण गुस्से में नजर आए ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे में पुलिस लापरवाही बरत रही है तो उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो के फोटोस वायरल हो रहे हैं की डॉक्टर हड़ताल पर हैं वाहन धीरे चलाएं लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं से सोशल मीडिया का वायरल फोटो भी लोग नजरअंदाज कर रहे हैं मारवाड़ मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश वासियों वह देशवासियों को रामनवमी और राजस्थान दिवस की शुभकामनाए marwarmedia
NAGOUR गौशाला में पकड़ा गया भारी मात्रा में बच्चों का पोषाहार , खींवसर में बड़ी कार्रवाई मारवाड़ मीडिया नागौर   खींवसर गौशाला डेहरु पौषाहर
Sanchore जिले चितलवाना बाइक फिसलने से युवक की मौत  अस्पताल ले जाते समय बाइक सवार की हुई मौत,घमाराम बिश्नोई निवासी जालबेरी की हुई मौत,चितलवाना पुलिस पहुंची मौके पर,हालीवाव की सरहद में NH 925A पर हुआ हादसा
सांचौर जिले से बड़ी खबर चितलवाना पुलिस थाना क्षेत्र के सिवाड़ा का मामला विदेशी महिला भट्टकी रास्ता और लिफ्ट हेल्प के लिए लोगों से यात्रियों से किया इशारा कोई बात समझ में आया बस या कोई मोटर वाहन रुका तो भी उनकी बात समझ में नहीं आई फिर आगे की तरफ चल पड़े लेकिनआसपास के ग्रामीणों के लिए यह जो नजारा था वह अनोखा था क्योंकि उनकी भाषा इनके समझ में नहीं आ रही थी कई पढ़े-लिखे युवा आगे आए लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी और लगातार लोगों को दूर रहने की  बात करते रहे गो आउट गो आउट करती रही लेकिन मारवाड़ी मीडिया को बताया की विदेशी महिला है  इनकी जो टूरिस्ट बस थी वह छूट गई है और इनको जैसलमेर जाना है और रास्ते में वह कई पीछे रह गई जो उनकी टीम थी उनकी टूरिस्ट बस छूट  गई है उनको जैसलमेर के लिए हेल्प मांग रही है ज्यादा भीड़ देखकर बार-बार पुलिस को फोन लगाने के बारे में बोल रही थी लगातार भीड़ को देखकर उनको डर महसूस हो रहा था marwar media
Sanchore जिले बनने जनता में खुशी का माहौल
Nagour जिले कालवी गांव मारवाड़ मीडिया न्यूज नागौर
जालौर जिले में सांचौर वासियों के लिए आज दिवाली का माहौल सांचौर जिला घोषणा के बाद सांचौर चितलवाना उपखंड क्षेत्र में दिवाली की तरह खुशियां मना रहे हैंआज विधानसभा के अंदर 19नए जिला घोषणा  के बाद सांचौर बनने की सूचना मिलते ही क्षेत्र मेंआसपास गांव के हजारों की संख्या में लोग सांचौर मंत्री कार्यालय के आगे बधाई देने के लिए एकत्रित हो गए और थोड़ी देर में डीजे के साथ धूमधाम से जश्न मनाते नजर आए और दिवाली की तरह पटाखे फोड़ते नजर आए क्षेत्र के सभी गांव ढाणी वह ग्राम पंचायतों में आज खुशी का माहौल है आज19 नया जिला घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में दिवाली जैसा नजारा नजर आ रहा है शाम होने तक भी लोग सांचौर की बाजार में मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री माननीय सुखराम बिश्नोई कार्यालय पहुंचकर हजारों की संख्या पहुंचेमंत्री पुत्र डॉक्टर भूपेंद्र बिश्नोई को भी बहुत-बहुत बधाई दी लगातार शाम होने तक भी लोग खुशी मनाते रहे बाजार व्यापारी भी पूरा खुशी में झूम रहे थे और हाईवे तक भी पूरा जाम नजर आया लगातार मंत्री महोदय जयपुर में है फिर  भी लोग एक दूसरे को टेलीफोन के जरिए बधाई देते रहे मंत्री महोदय को जिला बनने पर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी ने भी बधाई दी marwar media
दिव्या मदेरणा का मंत्री पर आरोप ; आप मुझसे बदला ले रहे है... दम है तो मुझे उठा लेना..!  Divya Mahipal Maderna
चितलवाना थाना क्षेत्र के रणोदर में हर साल की भांति  शीतला माता का मेला भराआज जालौर बाड़मेर और आसपास के क्षेत्र  के हजारों की संख्या में  श्रद्धालु पहुंचे और माताजी दर्शन करके पूजा अर्चना की जिसमें छोटे बड़े बच्चे बहने माताएं सभी पहुंचकर बढ़-चढ़कर खरीदारी की और डॉलर झूला मौत कुआं का भी आनंद लिया संस्था की ओर से चाय पानी की व्यवस्था भी शीतला माता संस्था की ओर से वह भंडारी परिवार की ओर से पूरा सहयोग दिया जिसमें गायों के लिए सारे के लिए भी संस्था के कई लोग गौशाला के लिए पैसे एकत्रित किए जिस में भी लोगों का खूब सहयोग रा गुड सारा पानी के लिए भी लोगों ने बढ़ चढ़कर पुण्य के कार्य में हाथ आगे बढ़ाया जिला के कई पदाधिकारी भी मेले में पहुंचे प्रशासन दिखा अलर्ट नेशनल हाईवे 68 से लेकर मेले तक पुलिस प्रशासन का जोरदार सहयोग रहा जिसमें यात्रियों को आने जाने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ाmarwarmedia
एक युग का अंत ..  समाज के पितामह ओर श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक श्री लोकेंद्र सिंह कालवी साहब नही रहे।  हम सब के परम आदरणीय और परम पूजनीय श्री लोकेंद्र सिंह कालवी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, आज रात करीब 1 बजे अंतिम सांस ली .. क्षत्रिय करणी सेना परिवार पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पण करती है। परम पिता परमेश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान प्रदान करे। ओर इस दुखः की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करे 🙏🙏  ॐ शान्ति। Lokendra Singh Kalvi
March 13, 2023  मौसम अल्रेट  आगामी दिनों के मौसम पूरवानुमान के ANUSAR  पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जालोर जालोर जोधपुर जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर व संभाग के गंगानगर गंगानगर हनुमानगढ़ जिलों में 13 मार्च को बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्टोर्म गतिविधियां के साथ हल्की बारिश की संभावना।।।।।।।।।।।।।। एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में 16-17 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना ह।  राजस्थान
चितलवाना क्षेत्र के कई गांवों का दौरा मारवाड़ मिडिया की टीम ने लगातार जनप्रतिनिधि वह प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर लगातार किसानों के बैमौसम बारीष से हुह नुकसान का अपडेट ले रहे हैं साथ ही हल्का पटवारी आराई सरपंच प्रतिनिधि खेत खेत ढाणी ढाणी पहुंच कर फ़सल खराबे  की मौका गिरदावरी भी बनाकर सरकार तक पहुंचा रहे है मारवाड़ मिडिया ने किसानों से खास बातचीत की तो किसानों ने बताया कि राम तो रुठ लियो पर सरकार पर निर्भर है
जालौर न्युज मारवाड़ मिडिया संयुक्त किसान मोर्चा जिला जालौर बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
Nagour सोशलमीडिया पर सामाजिक मुद्दे हमेशा बे जिजक उठाने वाले और समाज के लिए सक्रीय रहने वाले श्री प्रताप सिंह भाटी तांतवास को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..मॉ करणी जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे ...आप दिन प्रतिदिन दुगुनी तरक़्क़ी करे .. आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ के साथ एक बार पुन: बहुत बहुत बधाई
Jalore चितलवाना कार ने बाइक को मारी टक्कर  असंतुलित होकर कार पलटी, 6 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती, NH 925A कुण्डकी की सरहद में हुआ हादसा
जालोर जिले में डबल मर्डर न्यूज़ मारवाड़ मिडिया  देवर ने भाभी की कुल्हाड़ी से की हत्या, बीच-बचाव में आए पड़ोसी की भी हत्या,   जालोर के रामसीन थाना क्षेत्र के मोदरान गांव में पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर का मामला सामने आया है, मोदरान गांव में दो सगे देवरों ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी है,  आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद एक आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,  आरोपियों ने पारिवारिक कलह व सगाई की बात को लेकर हुई कहासूनी के बाद कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ अपनी भाभी पर हमला बोल दिया, और कुल्हाड़ी से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने अपने 12 वर्षीय भतीजे के गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से वार किया जिसे गंभीर हालात में भीनमाल के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया  घटना की जानकारी मिलते ही जालोर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू, भीनमाल डिप्टी सीमा गुप्ता, रामसीन थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और शव को रामसीन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया मृतका का पति रतनसिंह देशावर हैदराबाद में रहता है,   पुलिस के अनुसार इन्द्रा कंवर पत्नी रतनसिंह उम्र 45 वर्ष अपनी पुत्री व पुत्र के साथ घर में थी.  उस दौरान उनके सगे देवर डुंगरसिंह पुत्र प्रबतसिंह व पहाड़सिंह पुत्र प्रबतसिंह ने अपनी शादी नहीं होने व भाभी के पुत्री को आटे साटे नहीं देने की बात को लेकर बहस करने लगे  फिर अपनी सगी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया.  शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी हरिसिंह पुत्र शुरसिंह ने आरोपियो को अपनी मां समान भाभी के साथ झगड़ा नहीं करने की सलाह दी तो आरोपी उसके पीछे भागे ओर पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर उसकी भी हत्या कर दी.चाचा द्वारा मां पर किये गये हमले में बीच बचाव करने आए भतीजे के गर्दन पर भी वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर स्वयं ने कीटनाशक दवाई पी कर आत्महत्या का प्रयास किया.  घटनाक्रम के दौरान परिवार की एक बच्ची ने 200 मीटर दूर पुलिस चौकी दौड कर पुलिस को सूचना दी.  गनीमत यह रही कि पुलिस के जवान जल्दी मौके पर पहुंच गए.  वरना आरोपी पे  खून सवार था परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला बोल सकते थे.  खबर सूत्रों के अनुसार मृतका के पति रतनसिंह हैदराबाद मे व्यवसाय  news
जालौर सांचौर थाना क्षेत्र के झेरोल सहरद में आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सामने आई है कि पशुपालन वर्धाराम देवासी  के 18से20भैड मरने के समाचार भी मिल रहा है  ग्रामीणो का कहना है वर्धाराम की  जो इनकम है पशुपालन की है ऐसे में भैड बकरीयो अकाल मौत से भारी नुक़सान हुआ है ऐसे में परीवार चिन्तित हैं इस  घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लगातार सरकार से मुआवजा राशि की मांग कर रहे हैं /मैं जालोर से संवादाता जनक सिंह आक़ोली MARWARMEDIA
Sanchore Jalore । दंपति द्वारा पांचों बच्चों के साथ मुख्य नहर में कूदकर आत्महत्या का मामला  दंपति सहित छः शव निकाले नहर से बाहर,छः शव आपस मे बंधे हुए मिले नहर में,छः शवों को एक साथ निकाला बाहर,एक शव पहले भी निकाल लिया बाहर,सभी सात शव निकाला बाहर,स्थानीय गौतखोरो ने निकाला बाहर,स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर मौजूद
Load More That is All