नागौर. शहर के सिटी डाकघर में बचत खातों सहित विभिन्न योजनाओं में करीब एक करोड़ 60 लाख रुपए खुर्दबुर्द करने के आरोपी सुरेश पूनिया को सोमवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सुरेश पूनिया गत वर्ष शहर के सिटी डाकघर में गबन करने के आरोप में विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया था। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर इसके खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी। इसके बाद सीबीआई के तीन सदस्यीय टीम ने यहां नागौर में आकर जांच की थी। इसके बाद वह प्रकरण से जुड़े दस्तावेज लेकर यहां से चले गए थे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की ओर से चली जांच में भी आरोपी दोषी पाया गया। तभी से आरोपी के गिरफ्तार होने की अटकलें लग रही थी।
डाक विभाग के गांधी चौक स्थित उपडाकघर में एक करोड़ 60 लाख की राशि गड़प करने का मामला वर्ष 2021 के अक्टूबर माह में सामने आया था। मामले में आरोपी डाक सहायक सुरेश पूनिया के खिलाफ विभाग की ओर से गठित टीम की ओर ेस जांच की गई थी। जांच में घोटाला एक करोड़ 60 लाख का निकला था। इस दौरान उसी वर्ष गत आठ अक्टूबर को इसे निलंबित कर दिया गया। इसका मुख्यालय नागौर स्थित प्रधान डाकघर रखा गया था। विभाग की ओर से प्रकरण की जांच रिपोर्ट जोधपुर गई तो फिर यहां से इसके जांच की सिफारिश सीबीआई से की गई थी। सिफारिश भेजने के साथ छह से सात माह के बाद गत वर्ष यानि की 2022 में गत 14 नवंबर माह को जोधपुर से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम नागौर पहुंची थी। यहां पर करीब एक सप्ताह की अवधि तक रहने के दौरान आवश्यक दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर जांच की थी। इस दौरान शहर के उपडाकघर में पीडि़त खाताधारकों को बुलाकर उनके बयान लिए गए थे। खाताधारकों के बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई की ओर से बाकायदा पीडि़तों के हस्ताक्षर तक कराए गए थे। इसके बाद सीबीआई टीम जोधपुर लौट गई थी।पूछताछ के लिए बुलाया, फिर गिरफ्तारी
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेश पूनिया के खिलाफ जांच करने के बाद सीबीआई की ओर से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। इसके बाद कोर्ट आरोपी कि गिरफ्तारी के आदेश जारी हो गए। कोर्ट से आरोपी के गिरफ्तारी के आदेश जारी होने के बाद सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिए आरोपी सुरेश पूनिया को जोधपुर बुलाया गया। यहां पर आरोपी को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया। अब इसको कोर्ट में पेश किया जाएगा।
0 Comments