6/recent/ticker-posts
Showing posts from February, 2023Show All
प्रेरणादायक..!  नागौर के बुटाटी धाम में वाल्मीकि सहभागी समाज के दुल्हे की राजपूत समाज द्वारा घोड़ी पर बिंदौरी निकाले जाने की खबर अत्यंत सराहनीय है। राजपूत समाज का ये कदम, हमारी असली संस्कृति व समाजिक समरसता,  प्रेम व भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करेगी। इस शानदार प्रयास के लिए आगे आने वाले प्रत्येक सूत्रधार का मैं हृदयतल से अभिनंदन करता हूँ।  देवेंद्र सिंह जी राठौड़ के नेतृत्व में राजपूत समाज ने एक सहभागी समाज के बेटे,  स्वच्छता के सिपाही, हिन्द के बेटे अजय कुमार जी की घोड़ी पर बिंदौरी निकाली, इससे जिले के बाकी हिस्सों में भी सामाजिक सौहार्द का एक सुंदर संदेश जाएगा।  MARWARMEDIA NAGOUR
आपसे सहयोग की आशा                 गुमसुदा की तालाश            अर्जुन सिंह राठौड़ पुत्र मेघ सिंह राठौर निवासी हाउसिंग बोर्ड बालवा रोड़ नागौर से आज रात को घर से निकल गया हैं। किसी  को इसके बारे में जानकारी मिले या कही भी ये बंदा दिखाई दे तो तुरन्त निम्न मोबाइल नंबर पर तुरन्त सूचना देने का कष्ट करें🙏🏻मोबाइल नम्बर - 9414289609,9413187263, 9785772977 Megh Singh Rathore
प्रेसनोट- रा शि संघ प्रगतिशील उपशाखा चितलवाना की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा  राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा चितलवाना की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम लोल की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सिवाड़ा में आयोजित हुई।          बैठक में ब्लॉक मंत्री संजय कुमार साहू ने बताया कि वर्ष 2022-23 के उत्साह का महासमिति अधिवेशन आयोजित से पूर्व वितरित सभी रसीद बुकों का संकलन किया जाए,उसके बाद  महासमिति अधिवेशन की तिथि घोषित की जाने का निर्णय लिया गया।        जिलाध्यक्ष रामनिवास साहू ने 5 फरवरी 2023 की जिला कार्यकारिणी की बैठक में विधान के अनुसार लिए गए प्प्रस्तावों के निर्णय की समस्त उपशाखा अक्षरश पालना सुनिश्चित करावे, जिसमें दूसरे संगठन का पदाधिकारी उपशाखा व जिला शाखा महासमिति अधिवेशन में निर्वाचन के लिए आवेदन नहीं कर सकता है साथ ही उपशाखा महासमिति अधिवेशन की आयोजन तिथि से 1 सप्ताह पूर्व उपशाखा की सदस्यता सूची जिला कार्यकारिणी को प्रेषित की जावे।      ब्लॉक अध्यक्ष श्री श्रीराम लोल ने बताया कि 6D की परिवेदना का निस्तारण एवं चितलवाना जीपीएफ एसआई गबन राशि के पुनर्भरण के लिए संगठनात्मक दबाव बनाकर निदेशक बीकानेर से फाइल वित्त विभाग को भिजवाने के लिए प्रदेश नेतृत्व से दबाव बनाये जाने पर चर्चा की।        बैठक में ब्लॉक प्रवक्ता घम्माराम सारण , ओम प्रकाश साहू, मोहनलाल ,आदु राम खिलेरी, आदि ने विचार व्यक्त किए। आज की बैठक में  ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम लोल,जिलाध्यक्ष रामनिवास साहू, संजय कुमार ब्लॉक मंत्री, घम्माराम सारण ब्लॉक प्रवक्ता, चुन्नीलाल डऊकिया,ओम प्रकाश साहू, सोहन लाल पुनिया, रमेश कुमार पंवार, गणपत लाल साहू,सुरेश सारण, मोहनलाल,आदूराम खिलेरी आदि उपस्थित रहे।
NAGUAR के निकट ऊंटवालिया ग्राम के पास पिक-अप पलटने से हुए हादसे में 3 महिलाओं का निधन हो गया,वहीं गंभीर रूप से घायल 3 मरीजों को जोधपुर रेफर किया है,मैंने जोधपुर जिला कलक्टर व  मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर घायलों का तत्काल समुचित इलाज करवाने हेतु कहा है साथ ही नागौर के प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे में दिवगंत हुई महिलाओं के आश्रितों व घायलों को अधिकतम सरकारी आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु निर्देशित किया है ! घायलों के समुचित इलाज हेतु में नागौर और जोधपुर जिले के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हुं ! ईश्वर हादसे में दिवगंत हुई महिलाओं की आत्मा को शांति प्रदान करें !
jodhpur ओसियां से तिंवरी रोङ पर आज एक सीटी बस पलटी, एक मौत और काफ़ी घायल। नेताओं आप कागजों में इस रोङ पर अपनी पीठ थपथपाते रहना ,मर तो आम आदमी रहा है तुम्हारा क्या। और आम आदमी मोते होने के बाद भी गुण तो उन्हीं के गायेगा, तो रोङ बननी नहीं।  जोधपुर: यात्रियों में मची चीख-पुकार
चितलवाना थाना क्षेत्र के पादरडी कि सरहद में नर्बदा मुख्य केनाल  में तिरता हुआ मिला लड़की का शव जानकारी के मुताबिक लड़की वह लडका शनिवार के 4बजे मिठिबेरी की सरहद में नर्बदा मुख्य केनाल में कूद कर आत्महत्या कर ली थी उसके बाद लगातार एसडीआरएफ कि  टीम सर्च अभियान जारी रखा लडका शव रविवार सुबह मिल गया था और लड़की का शव आज पादरडी के सरहद में 5बजे के आसपास नर्बदा मुख्य केनाल में तिरता हुआ मिला इस सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मोखे पर पहुंचे वह बड़ी संख्या भिड़ जमा हो गई शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम  करके परीजनो को सुपुर्द कर दिया इधर लगातार इनकी भुमिका रही पास-पास के इस्थानिय गोटाखोरो की वह रविवार सुबह से पहुंचीSDR F कि टीम लगातार खोजबीन शुरू किया था जन-प्रतिनिधि मंत्री पुत्र डॉ भुपेंद्र बिश्नोई प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह दुठवा वह रणोदर सरपंच प्रतिनिधि सुरजन जी साऊ परावा सरपंच प्रतिनिधि हनुमान पवार लगातार खोजबीन कर रहेSDRFलगातार अपडेट लेते रहे news 🗞️
jalore जिले चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा मिठीबेरी कि सरहद कि घटना शनिवार को युवक वह युवती नर्बदा मुख्य नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली थी युवक का शव रविवार को मिलने के बाद लगातार एसडीआरएफ सर्च अभियान जारी है नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से युवती का शव नहीं मिला टीम कि ओर से लगातार खोजबीन जारी है
Jalore जिले चितलवाना थाना क्षेत्र परावा सरहद मिठीबेरी नर्बदा मुख्य नहर में कल शाम लगभग 4बजे के आसपास एक लड़का लड़की नहर में कूद कर आत्महत्या करने की सुचना मिलते ही चितलवाना पुलिस मोखे पर पहुंच कर अड़ोस-पड़ोस के  गोटखोरो की मदत से खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन शाम होने की वजह से सफलता नहीं मिली इधर कई जनप्रतिनिधि वह बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई  आज सुबह से ही जोधपुर से पहुंची एसडीएफ। टीम ने सर्च अभियान के दौरान 2घन्टे बाद लड़का शव हाथ लगा लड़की का शव अभी तक नहीं मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार सांचौर थाना क्षेत्र के हरीयाली निवासी है एक कक्षा के छात्र छात्रा है प्रेम प्रसंग का मामला सामने आरा है
चितलवाना थाना क्षेत्र परावा सरहद मिठीबेरी नर्बदा मुख्य नहर में कल शाम लगभग 4बजे के आसपास एक लड़का लड़की नहर में कूद कर आत्महत्या करने की सुचना मिलते ही चितलवाना पुलिस मोखे पर पहुंच कर अड़ोस-पड़ोस के  गोटखोरो मदत से खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन शाम होने की वजह से सफलता नहीं मिली आज सुबह से ही जोधपुर से पहुंची आसडीएफ ने सर्च अभियान के दौरान 2घन्घे बाद लड़का शव हाथ लगाnews
चितलवाना थाना क्षेत्र के होथीगांव मैं आज होगी विशाल भजन संध्या जिसमें बड़ी संख्या में भजन कलाकार भाग लेंगे  और  महाशिवरात्रि पर्व पर कल भरेगा मेला क्षेत्र के आसपास के व्यापारीयों ने दुकाने लगाकर पुर्ण रुप में तैयारियां जोरों परnews
मारवाड़ मिडिया से बड़ी खबर जालौर एसपी किरण किंग सिदधु ने आज शनिवार को किया पदभार ग्रहण news
Jalore जिले चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा की सरहद में नर्बदा की मुख्य नहर में दो छात्र छात्रा गिरने की सुचना मिली है सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मोखे पर पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीयाली निवासी छात्रा जोशनाकुमारी वह  छात्र पोपटलाल दोनों 11कक्षा के छात्र छात्रा हैं
Jalore जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सरहद मिठीबेरी की घटना। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा नहर की मुख्य केनाल मे जाखल निवासी पाबुसिह पुत्र सवाई सिंह बुधवार के गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से बीते 48 घण्टे से चलाए जा रहे सर्च अभियान में नहर में डूबे व्रद्ध के शव को निकालने में सफलता हाथ लगी। ऐसे में मंगलवार से ही  शव की तलाश हेतु जोधपुर से पहुंची एनडीआरएफ टीम के गोटाखोरो द्वारा सर्च अभियान लगातार जारी रखने पर सफलता मिली सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मांग रखी है की सांचोर विधानसभा क्षेत्र में अक्सर नहर में डूबने से मौत की घटनाएँ सामने आती रहती है। स्पेशल टीम के गोताखोरों के अभाव में स्थानीय लोगों कहना है ऐसे में राज्य मंत्री ने गहलोत सरकार से मांग रखी है की सांचोर उपखण्ड मुख्यालय पर एनडीआरएफ टीम का कार्यालय खोलने की मांग की है। बतादें सांचोर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन  50 किमी क्षेत्र में नर्मदा नहर की मुख्य केनाल की लंबाई है जिसमे आय दिन ऐसा हादसे होते रहते हैं48धन्टे बाद सफलता। हासिल की शव को बाहर निकालकर  सुचना मिलते ही पुलिस प्रशासन वह डॉ भुपेंद्र बिश्नोई प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह दुठवा मोखे पर बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जमा हो गई य शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया
Jalore जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सरहद मिठीबेरी की घटना। प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा नहर की मुख्य केनाल मे जाखल निवासी पाबुसिह पुत्र सवाई सिंह के गिरने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से बीते 28 घण्टे से चलाए जा रहे सर्च अभियान में नहर में डूबे व्रद्ध के शव को निकालने में सफलता हाथ नही लगी। ऐसे में गुरूवार को शव की तलाश हेतु जोधपुर से पहुंची एनडीआरएफ टीम के गोटाखोरो द्वारा सर्च अभियान जारी है। बरहाल शव को नही ढुढँ पाए। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विधायक एवं राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मांग रखी है की सांचोर विधानसभा क्षेत्र में अक्सर नहर में डूबने से मौत की घटनाएँ सामने आती रहती है। स्पेशल टीम के गोताखोरों के अभाव में स्थानीय प्रशासन द्वारा नहर से शव की तलाश करना संभव नही रहता। ऐसे में राज्य मंत्री ने गहलोत सरकार से मांग रखी है की सांचोर उपखण्ड मुख्यालय पर एनडीआरएफ टीम का कार्यालय खोलने की मांग की है। बतादें सांचोर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन  50 किमी क्षेत्र में नर्मदा नहर की मुख्य केनाल की लंबाई है जिसमे 24 घण्टे नहर भरी हुई बहती है। जिसमे से शव निकाल पाना स्थानीय तैराकों के वश की बात नही।
जालौर चितलवाना क्षेत्र के परावा की सरहद में मिठीबेरी कि घटना नर्बदा की मुख्य नहर में जाखल निवासी पाबुसिह/सवाई सिंह गिरने सुचना पर लगातर गोताखोरों 28घन्टे बाद कोशिश नाकाम लगातार जोधपुर से पहुंची    एनडीआरएफ टीम गुरुवार सुबह8बजे से लगातार कोशिश है वह जारी है एसडीआरएफ यहां के इस्थानिय लोगों की भारी संख्या में भिड़ जमा है वह इनका कहना है राज्य मंत्री महोदय सुखराम बिश्नोई से एनडीआरएफ टीम के सांचौर में कार्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं सांचौर क्षेत्र की नर्बदा नहर कि कुल लम्बाई बताई जाय तो लगभग 42_43किलोमिटर हैअगर एनडीआरएफ टीम सांचौर होती तो परीजनो खोजबीन के लिए रात भर मुख्य नहर के किनारे नहीं घुमना पड़ता वह पुलिस प्रशासन वह ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ताnews
चितलवाना क्षेत्र के परावा की सरहद में मिठीबेरी कि नर्बदा नहर में गिरने की सुचना के बाद लगातार गोताखोरों की खोज दिन छुपने की वहज से 10घन्टे की मेहनत रहीं  नाकाम niws
जालौर चितलवाना क्षेत्र के परावा की सरहद मिठीबेरी के नेशनल हाईवे 68पर नर्मदा  मुख्य नहर केनाल में व्यक्ती गिरने की सुचना पर चितलवाना पुलिस प्रशासन वह चितलवाना एसडीएम हनुमानाराम चौधरी वह जनप्रतिनिधि डॉ भुपेंद्र बिशनोई वह परावा सरपंच प्रतिनिधि हनुमान पंवार दिनेश मोहनलाल वह बड़ी संख्या ग्रामीण मौखे पर पहुंच गय वह सुचना गोताखोर प्रकाश देवासी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों कि मदत से नहर में लगातार खोजबीन चालु कर दी वह बड़ी संख्या में लोगों जमा होगया इधर चितलवाना थाना अधिकारी भगवीनसिंह जनप्रतिनिधियों की फटकार से हुहे नाराज माननीय मंत्री महोदय के पुत्र डॉ के जबाव से मुंह सिपाना बतर समझेंniws
Jalore जिले के चितलवाना क्षेत्र के सिवाड़ा पुलिस चौकी पर गौ माता लिए दानपेटी लेकर12घन्टे पेरो पर खडे रह कर गौ माता लिए 10_20रुपया ईक्टा कर सारा पानी कि व्यवस्था करने वाले कामेडी ओमप्रकाश से खास बातचीत की मारवाड़ मिडिया के देशी पत्रकार मारवाड़ी भाषा में  गौ माता के लिए
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट 14 फरवरी के बाद इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान
Jalore जिले के चितलवाना तहसील सिवाड़ा से रवाने बसे विधानसभा घेराव
Jalore जिले के चितलवाना तहसील परावा गांव से इस वक्त की बड़ी खबर रिपोर्टर जनक सिंह आकोलीi
Jalore के चितलवाना क्षेत्र के मालवाड़ा में 12कि छात्रा विजयलक्ष्मी ने गुरुवार को घर में बने टांकें में कुदकर आत्महत्या कर ली पुलिस पहुंची मौके पर
देखें VIDEO : नागौर के खींवसर फोर्ट में शाही ठाठ से हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी
तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं..' लोकसभा में बोले PM मोदी
Nagaur. शहर के गांधी चौक स्थित उपडाकघर में घोटाले का आरोपी था डाक सहायक सुरेश पूनिया -आरोपी के खिलाफ गत वर्ष 14 नवंबर को जांच के सीबीआई टीम आई थी नागौर -आरोपी की धरपकड़ को लेकर डाक विभाग में चर्चाओं का चलता रहा शोर
नागौर से महिला के अश्लील फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम-फेसबुक पर शेयर किए:ब्लैकमेल कर रहा था, शिकायत की तो गुजरात भागने की फिराक में था
Sikar news. खाटूश्यामजी मंदिर में अब कांटेदार फूल व इत्र की शीशी नहीं चढ़ाई जा सकेगी। श्रद्धालु समूह में एकत्रित भी नहीं हो सकेंगे। भंडारों व अस्थाई दुकानों पर भी कई तरह के प्रतिबंध होंगे।
बिहार के सारण जिले में Facebook, Whatsapp और Twitter सहित 23 सोशल नेटवर्किंग और मैसेजिंग एप्लिकेशन पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया गया है, जिसके बाद वहां के मोबाइल व डेस्कटॉप यूजर्स इन सभी ऐप्स की सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं बिहार सरकार ने ऐप्स को अस्थायी रूप से बैन क्यों किया है।
हाइवे जाम कर दिया तो पुलिस पहुंची। जहाजपुर थाने की जीप में जनता ने तोड़फोड़ कर दी। जाम लगा दिया और दो से तीन गाड़ियों को आग लगा दी। हादसे में रमेश, लेखराज और धीरज की मौत हो गई थी। news
सेंट्रल पार्क में सूर्यादय से लेकर सूर्यास्त होने तक दौड़ेंगे निर्दलीय विधायक बलजीत यादव, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने कहा, पेपर लीक मामलों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई करने से डर रही है गहलोत सरकार news
जिस औजार से फर्नीचर बनाया, उसी से टुकड़े-टुकड़े किए:प्रेमिका की बॉडी के पाट्‌र्स झाड़ियों में फेंका, तीसरे दिन भी कुएं में खोजते रहे शव - Nagaur News
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश हिस्ट्रीशीटर दीपक की मां ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम - Crime News
Gujarat News: गुजरात के नडियाद में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के कर्मचारी को ग्राहक ने पीटा
Global Investors Summit से ध्यान भटकाने के लिए पैदा किया गया Ramcharitmanas विवाद.. CM Yogi ने साधा सपा पर निशाना
अमेरिका ने जासूसी गुब्बारे को मार गिराया तो भड़का चीन, धमकी देते हुए कहा-"प्रतिक्रिया देने का..." Chinese Spy Balloon
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई के अस्पताल में निधन - Pakistan News
Welcome to Marwar Media
Load More That is All